बिहार चुनाव: भाजपा के बाद भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, 18 उम्मीदवारों को मिला टिकट

Patna, 14 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद भाकपा माले ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में भाकपा माले शामिल है. पार्टी ने 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. भाकपा माले की लिस्ट के अनुसार, मदन सिंह चंद्रवंशी को तरारी, शिवप्रकाश रंजन को अगिआंव, कयामुद्दीन अंसारी को आरा, अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा को डुमरांव और अरुण सिंह को काराकाट विधानसभा सीट से टिकट मिली है.

अरवल सीट से महानंद सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, दीघा सीट से दिव्या गौतम और फुलवारी से गोपाल रविदास विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव चुनावी ताल ठोंकेगे. जितेंद्र पासवान को भोरे से, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को सिकटा, फूलबाबू सिंह को वारिसनगर, रंजीत राम को कल्याणपुर और महबूब आलम को बलरामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने कई पुराने विधायकों के टिकट काटे हैं तो कई नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही भाजपा ने 9 महिलाओं को भी टिकट दिया है. इस लिस्ट में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के नाम भी शामिल हैं.

भाजपा की पहली सूची के मुताबिक, बेतिया से रेणु देवी, रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा, पिपरा से श्याम बाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा से अनिल कुमार राम और परिहार से गायत्री देवी को टिकट मिला है.

डीकेपी/