बीजिंग, 25 अप्रैल . सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने वर्तमान आर्थिक स्थिति और आर्थिक कार्यों का विश्लेषण और अध्ययन करने के लिए शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की. सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
बैठक के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत से, महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली सीपीसी केंद्रीय समिति ने आर्थिक कार्यों पर अपने समग्र नेतृत्व को मजबूत किया है, सभी क्षेत्रों और विभागों ने प्रमुख मुद्दों से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया है और विभिन्न मैक्रो नीतियों ने समन्वय में काम किया है.
अर्थव्यवस्था ने सकारात्मक रुझान दर्शाया है, सामाजिक आत्मविश्वास में लगातार वृद्धि हुई है, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को लगातार बढ़ावा दिया गया है तथा समग्र सामाजिक स्थिति स्थिर बनी हुई है. साथ ही, चीन की सतत आर्थिक सुधार की नींव को और मजबूत करने की आवश्यकता है. चीन को प्रतिकूल बाहरी प्रभावों से निपटने के लिए पर्याप्त योजनाएं तैयार करनी होंगी तथा आर्थिक कार्यों में ठोस काम करना होगा.
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि चीन को स्थिरता बनाए रखते हुए प्रगति की तलाश करने पर कायम रहना चाहिए, नई विकास अवधारणा को पूरी तरह और सटीक रूप से लागू करना चाहिए, एक नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लानी चाहिए, घरेलू आर्थिक काम और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार संघर्षों का समन्वय करना चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/