सीपी सिंह ने झारखंड पुलिस को दी बधाई, नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को बताया भाजपा की नीति की जीत

रांची, 21 अप्रैल . झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र में स्थित लुगू पहाड़ी पर सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आठ नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, 25 लाख रुपये के इनामी अरविंद यादव और 10 लाख रुपये के इनामी साहेब राम मांझी सहित अन्य नक्सली शामिल थे. इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की. इस सफलता पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों का परिणाम बताया और झारखंड पुलिस की सराहना की.

सीपी सिंह ने से बातचीत में कहा कि झारखंड पुलिस इस अभियान के लिए बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम कानून तोड़ने वालों और हथियार उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है. इस मुठभेड़ में कोई भी उत्सव मनाने की बात नहीं है, लेकिन पुलिस ने अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है. उन्होंने झारखंड पुलिस और इसमें शामिल सभी जवानों को बधाई दी. सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नक्सलवाद जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को इसी तरह सख्ती से काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए और सजा दी जाए.

उन्होंने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य सरायकेला-खरसावां क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त करना है. हालांकि, सिंह ने कहा कि वह इस दावे से पूरी तरह सहमत नहीं हैं कि पूरा क्षेत्र नक्सल मुक्त हो चुका है. उन्होंने चतरा और पलामू जैसे क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अभी भी नक्सली गतिविधियां देखने को मिलती हैं. उनका मानना है कि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए हर जगह ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि कोई भी नक्‍सलवादी गतिविधि न पनप सके.

सीपी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले एक साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जानी चाहिए. अगर झारखंड पुलिस इसी तरह सख्ती से अभियान चलाती रही, तो नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने में सफलता मिलेगी. उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को फिर से बधाई दी और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया.

पीएसएम/