![]()
New Delhi, 12 सितंबर . सीपी राधाकृष्णन ने India के 15वें उपPresident के रूप में शपथ ली है. President भवन में आयोजित कार्यक्रम में President द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर Prime Minister Narendra Modi और पूर्व उपPresident जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
President भवन में शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद President द्रौपदी मुर्मू के आदेश पर चुनाव आयोग से प्राप्त उपPresident के निर्वाचन का प्रमाण पढ़ा गया. फिर President ने सीपी राधाकृष्णन को उपPresident पद की शपथ दिलाई.
नवनिर्वाचित उपPresident के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने जगदीप धनखड़ की जगह ली है. धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपPresident पद से इस्तीफा दे दिया था. उपPresident चुने जाने से पहले राधाकृष्णन Maharashtra के Governor के पद पर कार्यरत थे.
राधाकृष्णन का उपPresident के रूप में निर्वाचन उपPresident चुनाव में उनकी जीत के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ 452 प्रथम वरीयता वोट हासिल किए, जिन्हें 300 वोट मिले.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजे गए थे. Friday को कार्यक्रम में पूर्व उपPresident वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी नजर आए. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे. एनडीए शासित राज्यों के Chief Minister भी कार्यक्रम में शामिल थे.
बता दें कि उपPresident का कार्यकाल 5 साल का होता है. India के उपPresident राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं.
तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे सीपी राधाकृष्णन आरएसएस के स्वयंसेवक के तौर पर सार्वजनिक जीवन में आए और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने.
1996 में उन्हें भाजपा का राज्य सचिव बनाया गया और दो साल बाद, 1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से Lok Sabha पहुंचे. 1999 में वे दोबारा सांसद बने. 2004 से 2007 तक उन्होंने भाजपा तमिलनाडु इकाई की अध्यक्षता की. 2020 से 2022 के बीच वे केरल भाजपा के प्रभारी भी रहे. 18 फरवरी 2023 को उन्हें Jharkhand का Governor नियुक्त किया गया. 31 जुलाई 2024 को राधाकृष्णन ने Maharashtra के Governor पद की शपथ ली थी.
–
डीसीएच/