![]()
New Delhi, 9 सितंबर . एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपPresident चुन लिए गए हैं. उपPresident चुनाव में उन्हें 452 मत मिले. इस जीत के साथ ही वह देश के उपPresident पद के लिए चयनित हो गए हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, उपPresident चुनाव के लिए कुल वोटर संख्या 788 थी. इसमें 7 पद रिक्त रहने के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही. Tuesday को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों में बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे.
एनडीए के 427 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया और बहुमत से राधाकृष्णन की जीत सुनिश्चित की.
बता दें कि एनडीए उम्मीदवार और Maharashtra के Governor सीपी राधाकृष्णन ने Tuesday को उपPresident चुनाव में मतदान से पहले लोधी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया था.
मंदिर से बाहर निकलते हुए उन्होंने भरोसा जताया था कि चुनाव में उनकी जीत तय है. राधाकृष्णन ने कहा था, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की एक बड़ी जीत होगी. हम सब एकजुट हैं और हमेशा एक रहेंगे. हमारा लक्ष्य ‘विकसित भारत’ है, और यह जीत उसी दिशा में हमें आगे ले जाएगी.”
आपको बता दें कि नए उपPresident के लिए Tuesday को New Delhi स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई.
India के उपPresident पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व Supreme court जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला था.
–
डीएससी/जीकेटी