![]()
बलिया, 13 नवंबर . बलिया Police ने गो तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में Wednesday देर रात बड़ी सफलता हासिल की. नरही थाना क्षेत्र में Police मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात गो तस्कर घायल हो गया.
आरोपी की पहचान अजय पत्थरकट्टा के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. Police ने मौके से हथियार भी बरामद किया है.
अपर Police अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि जनपद में गो तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नरही थाना Police को गुप्त सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अजय पत्थरकट्टा नसीरपुर मठ नहर किनारे पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खड़ा है. वह गो तस्करी की योजना बना रहा था.
सूचना मिलते ही Police टीम ने तत्काल कार्रवाई की. रात्रि गश्त के दौरान Police ने आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेने का प्रयास किया. खुद को Police के घेरे में फंसा देख अजय पत्थरकट्टा ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में Police ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा.
घायल अवस्था में अजय को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. Police ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और गो तस्करी से जुड़े अन्य सामान बरामद किए हैं.
इससे पहले Sunday देर रात मनियार थाना क्षेत्र के घोघाचट्टी-बड़ागांव मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान हत्या का आरोपी गिरफ्तार हुआ था. Police मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया था.
घटना Sunday देर रात उस समय हुई थी जब Police की एक टीम इलाके में नियमित चेकिंग कर रही थी. तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल को देखकर Police ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, रुकने के बजाय, मोटरसाइकिल सवार ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद Police ने उसका कुछ देर तक पीछा किया. जैसे ही Police ने उसे घेरा, उसने कथित तौर पर Police पर गोलियां चला दीं. आत्मरक्षा में, Police टीम ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें संदिग्ध घायल हो गया.
पूछताछ में आरोपी ने कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या करने की बात स्वीकारी थी.
–
एससीएच