भोपाल में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, महाकुंभ में होगी इस्तेमाल

भोपाल, 1 जनवरी . देश की पहली फायर फाइटिंग बोट मध्य प्रदेश के भोपाल में बनकर तैयार हुई है. इस बोट का इस्तेमाल संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले ‘महाकुंभ-2025’ में किया जाएगा.

भोपाल में तैयार हुई देश की पहली फायर फाइटिंग बोट महाकुंभ-2025 के लिए प्रयागराज रवाना होगी. इस बोट की तैनाती महाकुंभ के दौरान घाटों पर होगी. आग लगने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इस बोट को खासतौर पर कुंभ मेले के लिए ही तैयार किया गया है, जिसकी टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से टीम भी आई है, जो मध्य प्रदेश में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम के साथ मिलकर टेस्टिंग कर रही है.

इस खास बोट को तैयार करने वाले राजेंद्र गिरी ने को बताया, “महाकुंभ में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए बोट का निर्माण किया गया है. भीड़ के चलते कई इलाकों में आपात स्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए फायर फाइटिंग बोट को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा.”

उन्होंने बताया कि आग लगने की किसी भी आपात स्थिति में यह बोट तुरंत सहायता प्रदान करने पहुंचेगी. इस बोट की मदद से आग पर काबू पाकर फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश से आए फायर सेफ्टी अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव ने को बताया, “इस बोट की टेक्निकली जांच कर प्रयागराज महाकुंभ-2025 में तैनाती की जाएगी. अभी दो-तीन दिक्कतें देखने को मिली है, जिन्हें सुलझाकर जल्द ही इसको प्रयागराज के लिए भेजा जाएगा. यहां से छह बोट प्रयागराज के लिए रवाना होंगी, जो किसी भी आपात स्थिति में गंगा नदी से पानी खींचकर आग बुझाने में सहयोग करेगी.”

एससीएच/एकेजे