नई दिल्ली, 21 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान, पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार की नियुक्ति पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के सवाल और झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के चुनावी प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा आंतरिक सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं और आंतरिक सुरक्षा दोनों ही मजबूत हैं. हमारी नीति जीरो टॉलरेंस और आतंकवाद पर पूरी तरह से कठोर है. यह न केवल हमारी नीति है, बल्कि हमारी वचनबद्धता भी है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने सच कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद और सीमा सुरक्षा को लेकर देश की सुरक्षा को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विभव कुमार को मुख्य सलाहकार बनाए जाने पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए पोस्ट पर भी तरुण चुघ प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, शोषण, अत्याचार, मारपीट, और प्रताड़ना के आरोपों से घिरे विभव कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी की सोच महिलाओं के प्रति क्या है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अपनी गलतियों और काले कारनामों को छुपाने के लिए इस प्रकार के फैसले ले रही है.
तरुण चुघ ने आगे कहा कि यह एक बेहद चिंताजनक है कि एक व्यक्ति, जिस पर गंभीर आरोप है, अब पंजाब पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को आदेश देगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह पंजाब की बहन-बेटियों की रक्षा करें.
एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को बहुमत मिलने पर तरुण चुघ ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि देश का जनादेश साफ है. जनता ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है. अब जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त, विकास ओरिएंटेड और सबका साथ, सबका विकास के एजेंडे को स्वीकार कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. जम्मू कश्मीर और हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने जा रहा है. जनता कांग्रेस को नकारेगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए और भाजपा की सरकार बनेगी.
–
पीएसके/