देशवासियों को सुनना चाहिए पीएम मोदी का पॉडकास्ट : राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली, 17 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लेक्स फ्रिडमैन के बीच बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज होने के बाद हर तरफ सिर्फ इसकी ही चर्चा हो रही है. इस पॉडकास्ट पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सभी को पीएम मोदी का पॉडकास्ट सुनना चाहिए.

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने से बातचीत में कहा, “मेरा मानना है कि सभी नागरिकों को यह पॉडकास्ट सुनना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री ने इसमें कई सवालों के विस्तार से जवाब दिए हैं, जिसमें उनकी कड़ी मेहनत, उनके बचपन और बहुत कुछ जैसे विषय शामिल हैं. इस पॉडकास्ट से साफ हो जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी का भारत के लिए जो विजन है, उसका प्रभाव कहीं न कहीं उनके बचपन से जुड़ा हुआ है. वे देश को आगे ले जाना चाहते हैं, इसलिए पीएम मोदी ने हर एक सवाल का खुला जवाब दिया है.”

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान को लेकर राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “जयराम रमेश और कांग्रेस को यह पॉडकास्ट पसंद नहीं आ सकता है और मैं निश्चित रूप से ऐसा मानता हूं, लेकिन उन्हें यह पसंद हो या न हो, इससे देश के नागरिकों को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जयराम रमेश और राहुल गांधी तो कुछ भी बोलते रहेंगे, लेकिन मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो जवाब दिया है, उसे सुनकर हर देशवासी संतुष्ट होगा.”

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ बोलती है. एक तरफ वे संविधान की बात करते हैं तो दूसरी तरफ वे एक समुदाय के पीछे भागते हैं. यही कांग्रेस पार्टी केरल में वक्फ के नाम पर ईसाई समुदाय की जमीन को छीन रही है. वहां पर कांग्रेस पार्टी कुछ बोलती नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का खुलासा हो गया है.”

एफएम/केआर