Tuesday , 21 March 2023

कैफे संचालक से देशी पिस्टल बरामद, गिरफ्तार

जयपुर Jaipur . विधायकपुरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं.

डीसीपी ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की मदद से मौजमाबाद स्थित बोराज निवासी मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया. आरोपी अपने एक परिचित के साथ वैशाली नगर में कैफे चलाता है. मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा. उससे एक देशी पिस्टल बरामद की. आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है. कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत अब तक अवैध हथियार के 443 प्रकरण दर्ज कर 764 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …