भभुआ, 16 नवंबर . बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 13 नवंबर के बाद अब इन सभी सीटों के लिए 23 नवंबर को मतगणना होगी, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतपत्रों की गिनती कैमूर जिले के मोहनिया स्थित बाजार समिति में बनाये गए मतगणना केंद्र में होगी. जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि यहां ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम में गलती के संदेह को देखते हुए खुद 24 घंटे ईवीएम की निगरानी की जा रही है] साथ ही अंदर आने वाली गाड़ियों को भी देखा जा रहा है.
एसआई रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जितने भी पार्टी के प्रत्याशी हैंं, उन सभी के तीन समर्थकों का अधिकृत पास बनाया गया है. एक पार्टी का एक व्यक्ति एक समय में रहेंगा. दूसरे शिफ्ट में अलग व्यक्ति रहेंगे.
दंडाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस परिसर की मॉनिटरिंग के लिए 31 कैमरे लगाए गए हैं. मजिस्ट्रेट की यहां प्रतिनियुक्ति की गई है. जिन्हें शिफ्ट के अनुसार तैनात किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रामगढ़ क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई है. रामगढ़ में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बनने के बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है. 2020 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुधाकर सिंह ने बसपा के अंबिका यादव पर जीत दर्ज की थी. तीसरे नंबर पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह रहे थे. सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह इस बार मैदान में हैं. बसपा के पूर्व प्रत्याशी के भतीजे सतीश कुमार सिंह उर्फ पिंटू यादव मुकाबले में मायावती की पार्टी से उतरे हैं. भाजपा के प्रत्याशी पहले वाले ही हैं.
–
एमएनपी/