नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. ईसीआई के मुताबिक महाराष्ट्र की 4 सीटों पर भाजपा, 4 पर एनसीपी आगे चल रही है. इस बीच विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया है.
महाराष्ट्र की परली विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार) प्रत्याशी राजेसाहेब देशमुख ने अपनी जीत का दावा किया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि मेरी शत प्रतिशत जीत होने वाली है. मुझे यह विश्वास है कि जनता का भरोसा मेरे साथ है, और उनके वोट मुझ पर हैं. जिन बैनरों पर विश्वास जताया गया है, वे केवल वोट बैंक पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि जनता के दरबार में जो वोट पड़े हैं, वो मेरे पक्ष में हैं.”
वहीं, सभी उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा, “राजस्थान की विधानसभा सीटों के उपचुनावों में मतगणना शुरू हो चुकी है. मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले 11 महीनों में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, उसके चलते इन उपचुनावों में भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा. हम राजस्थान के उपचुनाव सहित सभी राज्यों में सरकार बनाएंगे. विपक्ष के बिखराव और दिशाहीनता ने उनकी स्थिति कमजोर की है. मुझे लगता है कि सात में से शायद ही कोई सीट ऐसी होगी जो भाजपा नहीं जीत सके. अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने संगठन के स्तर पर बूथ मजबूत करने का काम किया है. एक-एक मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श और योजना बनाई गई है. सरकार ने पिछले 10 महीनों में योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम किया है. मतगणना की शुरुआत में भले ही तस्वीर स्पष्ट न हो, लेकिन दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी. मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा.”
–
पीएसएम/केआर