![]()
Patna, 14 नवंबर . बिहार में वोटों की गिनती Friday सुबह 8 बजे से शुरू होने के साथ ही सियासी तापमान तेज हो गया है. शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है, जबकि राजद दूसरे स्थान पर दिखाई दे रहा है. इस बीच एनडीए खेमे में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Patna से जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने से कहा, “गिनती के पहले ही राउंड से यह साफ हो जाएगा कि एनडीए जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रही है. एक बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनेगी, नीतीश कुमार Chief Minister बनेंगे और विपक्ष पूरी तरह परास्त होगा.”
इसी बीच भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि एनडीए 160 से ज्यादा सीटें लाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि इस बार एनडीए के पक्ष में बंपर मतदान हुआ है. महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में वोट डालकर हमारी जीत को और मजबूत किया है.”
आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘विकसित India के संकल्प की नींव विकसित बिहार ही रखेगा.’
इधर कटोरिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पुरन लाल टुडू ने भी कार्यकर्ताओं के योगदान को सलाम करते हुए कहा, “हमारे समर्थकों ने पूरी निष्ठा और दिल से मेहनत की है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह योगदान पूरी तरह ईमानदार और सार्थक साबित होगा.”
Patna से भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने भी सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, “हर तरह का नतीजा सकारात्मक, रचनात्मक और प्यार से भरा होगा.”
शुरुआती रुझान एनडीए को बढ़त देते दिख रहे हैं और एनडीए नेताओं के चेहरों पर साफ तौर पर आत्मविश्वास नजर आ रहा है. अब सबकी निगाहें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि बिहार की सत्ता की बागडोर एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी.
–
वीकेयू/एएस