भुवनेश्वर, 7 अप्रैल . अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देश दुनिया में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ 7 अप्रैल को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया. यहां योग महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद संबित पात्रा ने कहा, ” ओडिशा से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिन की काउंट डाउन शुरू हुई है.”
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, भाजपा सांसद संबित पात्रा, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. यह आयोजन योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “आज ओडिशा से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 75 दिन की काउंट डाउन शुरू हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में योग को भारत की सॉफ्ट पावर के रूप में प्रस्तुत किया, जिसके बाद से यह पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है. ओडिशा के लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की मैं अपील करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने योग महोत्सव-2025 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस साल हम 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. योग महोत्सव-2025 के अंतर्गत भुवनेश्वर में दूसरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अब तीसरा कार्यक्रम महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित किया जाएगा. योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और हम सभी से इसके नियमित अभ्यास करने की अपील करते हैं.”
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने योग महोत्सव की मेजबानी पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, “ओडिशा का शांत और प्राकृतिक माहौल योग के लिए बेहद अनुकूल है. राज्य के गांवों में लोग योग समितियों के साथ जुड़कर नियमित रूप से इसका अभ्यास कर रहे हैं. मैं ओडिशा के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे योग को अपनाएं और स्वस्थ जीवन जिएं.”
इस आयोजन में योग प्रदर्शन, ध्यान सत्र और स्वास्थ्य कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. योग महोत्सव-2025 न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश में योग के प्रति उत्साह को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
–
एकेएस/केआर