भोपाल, 23 दिसंबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
राज्य में पिछले कुछ दिनों में आयकर विभाग और लोकायुक्त के छापों के दौरान हुए बड़े खुलासों के बाद मुख्यमंत्री यादव का बयान सामने आया है. इसमें परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां करोड़ों रुपये की संपत्ति मिलने का मामला सबसे अहम है.
वहीं, राज्य के धार जिले के पीथमपुर में सोमवार को आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के बाद लोकायुक्त इंदौर के दलों ने पांच स्थानों पर दबिश दी जिसमें पांच करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ.
इन छापों की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कई कठोर निर्णय लिए हैं, जिनमें टोल बैरियर पर वसूली बंद करने का निर्णय भी एक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए जिस भी स्तर पर आवश्यक होगा, सरकार द्वारा कार्रवाई की जाएगी. सुशासन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकास और जनकल्याण की दिशा में हम निरंतर गतिशील हैं.
मुख्यमंत्री यादव ने बुंदेलखंड में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कहा है कि पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने मध्य प्रदेश पधार रहे हैं. प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान बड़े स्वरूप में आकार लेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश को मिल रही इस सौगात से सागर, दतिया सहित सम्पर्ण बुंदेलखण्ड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.
–
एसएनपी/एकेजे