कांग्रेस शासित राज्यों में होता है भ्रष्टाचार : लॉकेट चटर्जी

कोलकाता, 22 मई . कांग्रेस शासित कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता लॉकेट चटर्जी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार रहती है, वहां भ्रष्टाचार होता है.

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, “जिस राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. एक-दूसरे को बचाने के लिए वे इंडिया ब्लॉक बनाकर एक साथ आ चुके हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ने जितना घोटाला किया है, वो सभी के सामने आएगा.”

छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर होने पर भाजपा नेता ने केंद्र सरकार की नीति की तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह बहुत सफल ऑपरेशन है. नक्सलियों को खत्म करने के लिए जो मिशन बनाया गया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम इसे पूरा कर रहे हैं. नक्सलियों का जो हेड था, उसका भी एनकाउंटर किया गया है. नक्सली आंतरिक रूप से पूरे देश को खराब करने की कोशिश कर रहे थे. अब इस एनकाउंटर के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी शांति देखने को मिलेगी.”

उन्होंने कहा, “सभी लोग विकास चाहते हैं, कोई भी आतंकवाद नहीं चाहता. सरकार की मंशा है कि लोगों के हाथ में बंदूक नहीं, किताब होनी चाहिए. नक्सलियों के खिलाफ मोदी सरकार अभियान चला रही है. पीएम मोदी के रहते नक्सलवाद पूरे देश से समाप्त होकर रहेगा.”

बता दें कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को भी मार गिराया.

वहीं, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को ढेर किए जाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया था. उन्होंने कहा था कि तीन दशकों में यह पहली बार हुआ है, जब इतना बड़ा नक्सली मारा गया है.

एससीएच/एबीएम