कोलकाता, 22 नवंबर . पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने शुक्रवार को से बातचीत में राज्य की तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में प्रतिक्रिया दी.
भाजपा नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शासित पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार व्यापक है. राजनेता, पुलिस अधिकारी और पंचायतें सब भ्रष्टाचार में शामिल हैं. कई लोग अवैध तरीकों से पैसा कमा रहे हैं. ममता बनर्जी भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रही हैं. यदि वह वास्तव में भ्रष्टाचार का समाधान ढूंढ़ना चाहती हैं, तो उन्हें भ्रष्ट मंत्रियों को निशाना बनाकर शुरुआत करनी चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा है कि पानी और दुर्नीति दोनों का एक ही धर्म है. पानी कभी नीचे से ऊपर नहीं जाता और दुर्नीति भी कभी नीचे से ऊपर नहीं जाती. दुर्नीति ऊपर से नीचे की ओर जाती है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे मंत्री अभी जेल में हैं. आज-कल तो लोग कह रहे हैं कि दुर्नीति का मूल केंद्र कालीघाट है (जहां ममता बनर्जी का आवास है). दुर्नीति के खिलाफ ममता बनर्जी लड़ ही नहीं सकती हैं.
दुर्नीति का वातावरण पश्चिम बंगाल में ऐसा छा गया है कि नेता पैसा कमा रहे हैं, पुलिस पैसा कमा रही है. पश्चिम बंगाल में पांच फीसदी पुलिस भी ईमानदार नहीं है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दो अज्ञात लोगों ने तृणमूल पार्षद सुशांत घोष को गोली मारने की विफल कोशिश की थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय तथा कोलकाता के मेयर और विधायक फरहाद हकीम ने राज्य पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. कल शाम सचिवालय की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों के एक वर्ग पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने डीजीपी राजीव कुमार से इस मामले को गंभीरता से देखने और ठोस कदम उठाने को कहा.
इसके बाद ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने पश्चिम बर्दवान जिले के बाराबनी थाने के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मनोरंजन मंडल को गैर-पेशेवर काम और ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.
–
डीकेएम/एकेजे