अहमदाबाद (Ahmedabad) . गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख और नवसारी से सांसद (Member of parliament) सीआर पाटील आगामी 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे. सीआर पाटील की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांधीनगर के एपोलो अस्पताल उनका उपचार चल रहा है. कोरोना काल में गुजरात भाजपा प्रमुख नियुक्त किए गए सीआर पाटील संसद का पहले चरण के सत्र में शामिल होना मुमकीन नहीं है. संभवत: संसद के अंतिम चरण के सत्र में सीआर पाटील शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 1 अक्टूबर 2020 तक चलेगा.
कोरोना संक्रमित सीआर पाटील एपोलो अस्पताल में उपचाराधीन है, इसलिए उनका पहले चरण के सत्र में शामिल होना मुश्किल है. सत्र के अंतिम चरण में सीआर पाटील के शामिल होने की संभावना है. गौरतलब है कि गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद से सीआर पाटील राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा शुरू कर दिया था. सौराष्ट्र के बाद सीआर पाटील उत्तरी गुजरात के दौरे पर थे. उस वक्त उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गांधीनगर के एपोलो अस्पताल में दाखिल किया गया है. सीआर पाटील ही नहीं भाजपा के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसकी वजह पाटील की रैलियों में जुटी भीड़ और सोशल डिस्टेसिंग का अभाव है.