मुजफ्फरनगर . मुजफ्फरनगर में कोरोना (Corona virus) संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 जेल के कैदी हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना (Corona virus) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर जिले में 588 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 78 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 1,923 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 94 में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 78 मरीज स्वस्थ भी हुए और जिले में अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 4,578 हो गई है. वहीं, प्रयागराज (Prayagraj)जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 218 नए लोगों में कोरोना (Corona virus) की पुष्टि हुई है, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 21,159 तक पहुंच गयी. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार (Saturday) को इस वायरस से दो और व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां इस महामारी (Epidemic) से मरने वालों की संख्या 286 हो गयी. अभी तक कुल 13,977 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं. वहीं, अभी तक 4,951 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, फिलहाल 1945 व्यक्तियों का कोरोना (Corona virus) संक्रमण का इलाज चल रहा है.
मुजफ्फरनगर में 33 कैदियों में हुई कोरोना की पुष्टि, कुल आंकड़ा 588
Please share this news