Mumbai , 30 सितंबर . Mumbai में 26/11 आतंकी हमले को लेकर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के हालिया बयान पर सियासत तेज है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुनील तटकरे ने पी. चिदंबरम की टिप्पणी को यूपीए Government की कमजोर नीति का सबूत बताते हुए मौजूदा मोदी Government की कठोर कार्रवाइयों की तारीफ की.
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पी. चिदंबरम उस समय यूपीए Government में गृह मंत्री थे, बाद में उनकी जगह शिवराज पाटिल आए थे. 26/11 हमले के वक्त उनका बयान मैंने सुना नहीं है. लेकिन अब Prime Minister Narendra Modi की Government में Pakistan में आतंकवाद को समर्थन देने वाले ठिकानों पर सीधा प्रहार किया गया है. यह कदम हमारे सुरक्षाबलों ने उठाया और पूरे देशवासियों को उस पर गर्व है. पुराने समय में ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जहां इतनी दृढ़ता से जवाब दिया गया हो.”
तटकरे ने चिदंबरम के बयान को ‘देर से आया खोखला दावा’ करार देते हुए कहा, “26/11 जैसे जघन्य हमले में 166 लोग मारे गए, जिनमें हमारे जवान और विदेशी नागरिक शामिल थे. उस समय Pakistan को सबक सिखाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई गई? 250 किलो आरडीएक्स कहां से आया, यह आज तक स्पष्ट नहीं हुआ.”
उन्होंने यूपीए Government पर सवाल उठाते हुए कहा कि विदेशी दबाव में झुकना देश की सुरक्षा के साथ समझौता था. इसके उलट, उन्होंने मोदी Government की सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, “आज हमारी Government ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.”
तटकरे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास भले ही बांग्लादेश युद्ध जैसे योगदानों से भरा हो, लेकिन 26/11 पर उनकी चुप्पी और ढुलमुल रवैया सवाल उठाता है. उन्होंने कहा, “Maharashtra की जनता ने 26/11 का दर्द सहा है. हमारी Government अब ऐसी कमजोरी नहीं दिखाएगी.”
बता दें कि अपने हालिया बयान में खुलासा किया कि यूपीए Government ने 2008 के हमले के बाद Pakistan पर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव, खासकर अमेरिका की सलाह पर इसे टाल दिया गया था.
–
एससीएच