इंदौर, 28 अगस्त . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, एक महिला को एसीडिटी के चलते डकार क्या आई, दो परिवारों में विवाद हो गया, मारपीट और चाकूबाजी तक हुई.
दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के संजय नगर का है. यहां के निवासी राहुल की मां की रविवार की रात को तबीयत बिगड़ी और उन्हें एसीडिटी होने के साथ डकारें भी आई.
इसके चलते पड़ोस में रहने वाले आकाश ने आपत्ति दर्ज कराई और चाकू से हमला भी किया गया. इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा.
आकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के यहां से शोर होता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. शोर न मचाने के लिए कहा गया. लेकिन, वह नहीं माने और विवाद हो गया.
राहुल और आकाश ने थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
–
एसएनपी