जोधपुर, 24 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर विरोध हो रहा है. जोधपुर में भी अब इस मामले को लेकर विरोध जताया जा रहा है.
सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर जोधपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. मारवाड़ राजपूत समुदाय ने सांसद को निष्कासित करने की मांग की और टिप्पणी को अपमानजनक बताया. उन्होंने सांसद से माफी मांगने और टिप्पणी वापस लेने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने से बात करते हुए कहा, “सपा सांसद द्वारा हाल ही में वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है. मैं केंद्र सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.”
उन्होंने कहा कि राणा सांगा केवल क्षत्रिय समाज के योद्धा नहीं थे, बल्कि इस राष्ट्र के योद्धा थे. वे इस राष्ट्र की आन, बान और शान की रक्षा करने वाले, मातृभूमि और प्रजा की सुरक्षा करने वाले, हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय नायक थे. मैं ऐसे राष्ट्रीय नायक के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं. सपा सांसद की सदस्यता समाप्त की जाए. सपा मुखिया और सांसद तुरंत माफी मांगे. जब तक ये कार्रवाई नहीं होगी, ये आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं, उमराव सिंह जोधा ने कहा कि सपा सांसद का वीर सपूत राणा सांगा के बारे में टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. सपा सांसद को न इतिहास की जानकारी है और न वर्तमान की. राणा सांगा पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करे, नहीं तो क्षत्रिय समाज को कार्रवाई करनी आती है. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. करणी सेना इसलिए ही फेमस है.
बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया, “मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?” रामजी लाल ने यह भी कहा, “अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं.”
–
एफजेड/