महाराष्ट्र: भाजपा नेता का विवादित बयान, बोले ‘गद्दार पार्टी में आकर खुद्दार हो जाते हैं’

उल्हासनगर, 3 नवंबर . महाराष्ट्र स्थित उल्हासनगर से भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने पार्टी लाइन से इतर बयान दिया है. उन्होंने कुछ ऐसे सवाल उठाए जो शिवसेना कार्यकर्ताओं को चुभ गए. मामला बिगड़ते देख रामचंदानी ने कहा कि उनकी बात का मतलब गलत निकाला गया.

इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई है. दरअसल, उल्हासनगर से भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने कहा है कि जिन्हें गद्दार कहा जाता है वह मुख्यमंत्री बन जाते हैं और भाजपा में आकर सब खुद्दार हो जाते हैं. बदलते समय के साथ राजनीति की परिभाषा बदल गई है.

भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान से शिवसेना कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है.

हालांकि, जिला अध्यक्ष के विवादित बयान के बाद से भाजपा के बड़े नेताओं ने टिप्पणी करने से इनकार दिया है. वहीं, बयान के बाद माहौल गर्म होते देख भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि उनके बयान का अलग मतलब निकाला गया है.

बता दें कि उल्हासनगर से कुमार आयलानी को महायुति ने प्रत्याशी बनाया है. वह मौजूदा समय में यहां से विधायक है. शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर भाजपा की ओर से एक सभा आयोजित की गई थी. इस सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी भी मौजूद थे. इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी का दावा है कि इस बार उनकी सरकार बन रही है. वहीं, एकनाथ शिंदे(शिवसेना) अजित पवार गुट(एनसीपी) और भाजपा की महायुति गठबंधन का दावा है कि दूसरी बार भी उनकी ही सरकार बनेगी.

डीकेएम/केआर