कांग्रेस नेता प्रशांत बैरवा का विवादित बयान, कहा- भारत और पाकिस्तान के लोकतंत्र में कोई फर्क नहीं

टोंक, 28 मार्च . टोंक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने भारत के लोकतंत्र की तुलना पाकिस्तान से कर दी. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोकतंत्र को एक जैसा बता दिया. उन्होंने कहा, ‘आज की तारीख में दोनों देशों के लोकतंत्र में कोई फर्क नहीं रह गया है. पाकिस्तान में मिलिट्री राज चला रहे हैं, तो यहां नेता मिलिट्री राज चला रहे हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाया.

उन्होंने बीजेपी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में 370 और 400 सीट जीतने के दावे पर भी सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले बीजेपी कैसे 400 सीट जीतने का दावा कर सकती है. अब तक दो चुनाव आयुक्त पद छोड़कर चले गए, जिससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी इस चुनाव में कोई गड़बड़ी करना चाहती थी.”

बता दें कि टोंक में कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत बैरवा ने यह बयान दिया है.

प्रशांत बैरवा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है. वह पूर्व विधायक द्वारका प्रसाद के बेटे हैं.

प्रशांत बैरवा ने बीकॉम और एलएलबी करने के बाद 2013 में अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था.

कांग्रेस ने उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव में निवाई सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था.

2018 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से टिकट दिया. इस बार वो चुनाव जीतने में सफल रहे.

फिर, 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के रामसहाय वर्मा के हाथों यहां से हार का सामना करना पड़ा था.

एसएचके/जीकेटी