भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कॉन्टेंट डेवलपर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को UGC NET एग्जाम के लिए कॉन्टेंट डेवलप करना होगा. यह एक फुल टाइम ऑन साइट जॉब है.
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- विभिन्न सब्जेक्ट में UGC NET परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम और इवैलुएशन की स्ट्रॉन्ग अंडर स्टैंडिंग होनी चाहिए..
- एक्सीलेंट रिसर्च, राइटिंग और एडिटोरियल स्किल्स होनी चाहिए.
- इसके अलावा, टार्गेट ऑडियंस के लिए क्लीयर कॉन्साइस और वेल स्ट्रक्चर्ड कॉन्टेंट क्रिएट करने की क्षमता होनी चाहिए.
- विभिन्न सब्जेक्ट्स के लिए UGC NET के सिलेबस के हिसाब से कंप्रेहेंसिव स्टडी गाइड्स, लेसन प्लान्स, लर्निंग ऑब्जेक्टिव डेवलप करना आना चाहिए.
- एग्जाम ओरिएंटेड प्रैक्टिस टेस्ट्स, मॉक एग्जाम और सैंपल पेपर डेवलप करना ताकि स्टूडेंट्स के नॉलेज का आकलन, स्ट्रेंथ और वीकनेस की पहचान और उनकी प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सके.
- स्टडी मैटेरियल की लोकप्रियता और प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए UGC NET और हायर एजुकेशन की फील्ड में लेटेस्ट डेवलपमेंट, ट्रेंड्स और चेंजेस से अपडेट रहें.
- स्टूडेंट्स के क्वेरीज को एड्रेस करके, कॉन्सेप्ट को क्लैरिफाई करके और एग्जाम प्रिपरेशन के लिए स्ट्रेटजिक टिप्स और टेक्निक को ऑफर करके सपोर्ट और गाइडेंस प्रोवाइड करना.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- रिलेवेंट सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- इसके अलावा, UGC NET के किसी एक सब्जेक्ट में एक्सपर्टीज भी होनी चाहिए.
एक्सपीरियंस :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास 1 साल का एक्सपीरियंस होना चााहिए.
- हालांकि फ्रेशर्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.
सब्जेक्ट्स :
- इंग्लिश
- हिस्ट्री
- सोशियोलॉजी
- जियोग्राफी
- मैनेजमेंट
- होम साइंस
- एजुकेशन
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Adda247 में कॉन्टेंट डेवलपर की सलाना सैलरी 2.4 लाख रुपए से 3.6 लाख रुपए के बीच हो सकती है.
जरूरी स्किल्स :
- राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग स्किल्स.
- क्रिएटिविट होना चाहिए, एडाप्ट करने और इंडिपेंडेंटली काम करने की क्षमता.
- स्ट्रॉन्ग राइटिंग स्किल्स.
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है.
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं.