कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर ऐतिहासिक सफलता का चिंतन शिविर में स्वागत

गांधीनगर, 28 नवंबर . Gujarat को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर इस ऐतिहासिक सफलता का धरमपुर स्थित श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में आयोजित ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास की ओर’ थीम आधारित चिंतन शिविर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल और उप-Chief Minister हर्ष संघवी की गरिमामय उपस्थिति में हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया गया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के आयोजन की बोली में India को मिली जीत के चलते Gujarat को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर इस अविस्मरणीय घड़ी का स्वागत करने के लिए आश्रम के पैवेलियन में सीएम भूपेंद्र पटेल तथा उपChief Minister हर्ष संघवी के पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी तथा गाजे-बाजे के साथ ऊष्मापूर्ण स्वागत किया गया. स्कूल के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर इस क्षण का स्वागत किया.

इस ऐतिहासिक सफलता के उत्सव का स्वागत करते हुए Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी Gujarat को मिली, जो Prime Minister Narendra Modi के विजन और दूरदर्शिता का परिणाम है. यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है. पीएम मोदी का विजन है कि दुनिया का कोई देश यदि कर सकता है, तो India भी कर ही सकता है, इसी विश्वास से आज हम हर क्षेत्र में विश्व के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गेम्स के लिए जो इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, उसी के कारण आज यह ऐतिहासिक सफलता मिली है. Prime Minister मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयासों के परिणामस्वरूप कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के India में आयोजन को मंजूरी मिली है. उनके मार्गदर्शन में इन गेम्स द्वारा India की धरती पर दुनिया का स्वागत करने और देश को स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए हम तैयार हैं.

उपChief Minister हर्ष संघवी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ”यह India देश के लिए गौरव की बात है. कॉमनवेल्थ गेम्स को 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, ऐसे में उसके नेतृत्व का अवसर Gujarat को प्राप्त हुआ, यह गौरवशाली क्षण है. पीएम मोदी ने 20 वर्ष पहले जो परिश्रम किया था, उसका फल आज हमें मिला है. खेल विभाग का टीम टीमवर्क, प्रेजेंटेशन की सफलता के जरिए Gujarat और Ahmedabad को मेजबानी मिली है, जिसके लिए सभी को अभिनंदन देता हूं.”

हर्ष संघवी ने कहा कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में सफलता मिल रही है. जिस तरह कॉमनवेल्थ की मेजबानी मिली, उसी प्रकार ओलंपिक की मेजबानी भी मिले, इसके लिए प्रयास जारी हैं. यह सिर्फ शुरुआत है. Chief Minister ने टीम लीडर के रूप में उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है. पूरे India को गर्व हो, इस प्रकार Gujarat की टीम कार्य कर रही है.

एसके/