चीन और रूस के उप विदेश मंत्रियों के बीच परामर्श मास्को में आयोजित

बीजिंग, 28 फरवरी . चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइतुंग ने मॉस्को में रूसी उप विदेश मंत्री एंड्री रुडेंको के साथ चीन-रूस संबंधों, शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) और चीन-रूस एशिया-प्रशांत मामलों पर परामर्श किया. इस दौरान, सुन वेइतुंग ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की.

सुन वेइतुंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रणनीतिक मार्गदर्शन में, नए युग में चीन-रूस समन्वय की व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्वस्थ, स्थिर और गहन रूप से विकसित हुई है, और दोनों देशों के बीच संबंध इतिहास में अपने सबसे अच्छे दौर में है.

दोनों पक्षों को चीन-रूस राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ से लाभ उठाकर उच्च स्तरीय आवाजाही को घनिष्ठ करते हुए राजनीतिक और रणनीतिक आपसी विश्वास को लगातार मजबूत करना चाहिए, व्यापक रणनीतिक सहयोग उन्नत करते हुए सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहराना चाहिए.

साथ ही, बदलावों की एक सदी में “स्थिरीकरण एंकर” के रूप में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाने के लिए एससीओ को बढ़ावा देना, एशिया-प्रशांत मामलों में संचार और समन्वय को मजबूत करना और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता और विकास की रक्षा करना आवश्यक है.

सुन वेइतुंग ने यह भी कहा कि चीन ब्रिक्स की घूर्णन अध्यक्षता को आगे बढ़ाने में रूस का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय मंचों पर दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक समन्वय को लगातार मजबूत करने का इच्छुक है.

वहीं, रूसी पक्ष ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने और रूस-चीन सांस्कृतिक वर्ष की मेजबानी करने के अवसर का लाभ उठाने, दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को पूरी तरह से लागू करने और इसे गहरा करने के लिए चीन के साथ मिलकर समान प्रयास करने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि रूस चीन के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रणनीतिक सहयोग मजबूत करना, एससीओ एवं ब्रिक्स जैसे तंत्रों के निरंतर, स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देना तथा संयुक्त रूप से एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और विकास की रक्षा करने को तैयार है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/