बीजिंग, 10 अप्रैल . तारिम बेसिन के आसपास प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का निर्माण हाल में चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में शुरू हुआ.
इसके तहत 2,108 किलोमीटर की नई प्राकृतिक गैस परिवहन पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा. इसका उद्देश्य तारिम बेसिन के चारों ओर ऊर्जा चैनल के निर्माण से स्वच्छ ऊर्जा के सहारे शिनच्यांग का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाना है.
बताया जाता है कि परियोजना का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 616 किमी की प्राकृतिक गैस परिवहन पाइपलाइन का निर्माण होगा. जिससे प्रतिदिन 1 करोड़ 10 लाख क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होने की उम्मीद है. पहले चरण का निर्माण वर्ष 2025 में पूरा होगा.
संबंधित अधिकारी ने कहा कि पहले चरण का निर्माण पूरा होने के बाद प्राकृतिक गैस परिवहन पाइपलाइन शिनच्यांग के 9 क्षेत्रों की पाइपलाइनों से जोड़ी जाएगी. अधिकतम दैनिक गैस आपूर्ति क्षमता 2 करोड़ 70 लाख क्यूबिक मीटर से बढ़कर 5 करोड़ 80 लाख क्यूबिक मीटर तक पहुंचेगी, जिससे 10 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/