जम्मू कश्मीर : राजौरी-पुंछ राजमार्ग और बथुनी पुल का निर्माण तेज, यात्रा होगी आसान

राजौरी, 8 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में राजौरी-पुंछ राजमार्ग को बेहतर बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. यह परियोजना केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की देखरेख में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की जा रही है.

180 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ पांच सुरंगें और कई पुल बनाए जा रहे हैं. इसका मकसद सड़क को सुरक्षित बनाना, यात्रा का समय घटाना और हर मौसम में आवागमन को आसान करना है.

इस प्रोजेक्ट का एक खास हिस्सा 250 मीटर लंबा बथुनी पुल है, जिसका 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

प्रोजेक्ट इंजीनियर विश्व मेहरा ने बताया, “हम दिन-रात आधुनिक मशीनों और मेहनती टीम के साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि दिसंबर तक यह पुल तैयार हो जाएगा और लोग इसका इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे. इस काम को देखकर स्थानीय लोग खुश हैं और केंद्र सरकार के साथ ही बीआरओ की तारीफ कर रहे हैं.”

राजौरी के रहने वाले गुलजार अहमद ने कहा, “पहले जम्मू जाने में 8 से 10 घंटे लगते थे. अब सड़क बेहतर होने से यह समय काफी कम हो जाएगा.”

इस राजमार्ग के तैयार होने से इलाके में व्यापार बढ़ेगा, आवागमन आसान होगा और सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा.

यह परियोजना न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए सुविधा लाएगी, बल्कि रणनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. बीआरओ की मेहनत और सरकार के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में विकास की नई उम्मीद जगी है.

बथुनी पुल जैसे ढांचे इस बदलाव का बड़ा उदाहरण हैं. लोग अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब यह सड़क पूरी तरह तैयार होगी और उनकी जिंदगी में नई रफ्तार आएगी.

एकेएस/एबीएम