बम बनाते हुए विस्फोट में मारे गए सीपीआई (एम) के दो कार्यकर्ताओं की याद में स्मारक का निर्माण

तिरुवनंतपुरम, 18 मई . केरल में कन्नूर में एक चौंकाने वाली घटना में जून 2015 में बम बनाते समय जान गंवाने वाले सीपीआई (एम) के दो कार्यकर्ताओं की स्मृति में एक स्मारक बनाया गया है. पार्टी के राज्य सचिव एमवी गोविंदन 22 मई को इस स्मारक का उद्घाटन करने वाले हैं.

कन्नूर के पनूर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में पार्टी कार्यकर्ता शैजू और सुबीश की मौत हो गई थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस घटना के बाद भाजपा ने सीपीआई (एम) पर बम बनाने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.

तब सीपीआई (एम) के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा था कि घटना में मारे गए लोगों से सीपीआई (एम) से कोई लेना-देना नहीं है और वे उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे. बालकृष्णन का यह बयान शनिवार सुबह टीवी चैनलों में प्रसारित किया गया.

बालाकृष्णन के इनकार के बावजूद, कन्नूर जिले के तत्कालीन सीपीआई (एम) सचिव पी जयराजन मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

मृतकों की याद में स्मारक पार्टी की जमीन पर बना है.

गौरतलब है कि पिछले महीने पनूर इलाके में ही चुनाव प्रचार के दौरान बम बनाते एक व्यक्ति की मौत हो गई.

स्मारक निर्माण की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और केरल के पूर्व गृह मंत्री तिरुवंचूर राधाकृष्णन ने कहा कि सीपीआई (एम) अपने पाखंड के लिए जानी जाती है. उसकी कथनी व करनी में अंतर है.

राधाकृष्णन ने कहा,“पहले वे मृतकों से किसी भी संबंध से इनकार कर रहे थे और अब उनकी याद में स्मारक बनाकर उन्हें पार्टी के शहीदों में शामिल कर रहे हैं. यह स्मारक उनके कैडरों को दिया जाने वाला मरणोपरांत पुरस्कार है.”

/