चीन में 750 केवी अल्ट्रा-हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन रिंग नेटवर्क का निर्माण पूरा

बीजिंग, 13 जुलाई . चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में तारिम बेसिन के आसपास 750 केवी विद्युत ट्रांसमिशन और परिवर्तन परियोजना का निर्माण Sunday को पूरा हो गया. इसकी कुल लंबाई 4,197 किमी है.

बताया जाता है कि पावर ग्रिड का विस्तार 10 लाख 60 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करता है, जो चीन के भूमि क्षेत्र का लगभग नौवां हिस्सा है. यह चीन में सबसे बड़ा 750 केवी अल्ट्रा-हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन रिंग नेटवर्क है.

जानकारी के अनुसार, इस परियोजना का निर्माण वर्ष 2010 में शुरू हुआ था. 15 सालों के निर्माण के बाद पूरी परियोजना में नौ विद्युत ट्रांसमिशन और परिवर्तन परियोजनाएं शामिल हुई हैं. रिंग नेटवर्क के अधिकांश भाग का निर्माण तकलीमाकन रेगिस्तान के किनारे किया गया, जो अत्यंत कठिन है.

तारिम बेसिन के आसपास 750 केवी विद्युत ट्रांसमिशन और परिवर्तन परियोजना चालू होने के बाद 28 अरब 30 करोड़ युआन का औद्योगिक निवेश प्रोत्साहित होगा और रोजगार के 8,000 से अधिक नए अवसर आएंगे. इसके साथ नवीन ऊर्जा की स्वीकृति क्षमता में 80 लाख किलोवाट की वृद्धि होगी और बिजली आपूर्ति की सुरक्षा व विश्वसनीयता स्पष्ट रूप से बढ़ेगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/