संविधान गौरव अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम, राज्य इकाइयां ले रही हैं भाग : अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर, 23 जनवरी . केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर प्रवास पर आए और मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने भाजपा के संविधान गौरव अभियान के बारे में जानकारी दी. वहीं, प्रियंका गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का यह कहना कि मोदी सरकार उनसे डरती है, केवल उनकी निराशा को दर्शाता है.

अर्जुनराम मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संविधान गौरव अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जिसमें देशभर की विभिन्न राज्य इकाइयां सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. इस अभियान में संविधान की यात्रा, साथ ही संविधान पर व्याख्यान माला आयोजित की जा रही है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का उनके जीवनकाल में ही अपमान किया. हमने बाबा साहेब का सम्मान किया और उनकी याद में पंच तीर्थ स्थापित किए. यही कारण है कि आज हम यहां इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है. जनता के बीच अब यह संदेश फैल रहा है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अधिक विकास होगा.

उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का प्रस्ताव भारत के चुनावी सिस्टम को एकजुट करने और सटीकता के साथ चुनाव कराने के उद्देश्य से लाया जा रहा है.

बीकानेर में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए एक विशेष विभाग काम कर रहा है और यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. अमेरिका में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बारे में पूछे जाने पर मेघवाल ने कहा कि ट्रंप का पहला कार्यकाल भारत के लिए सकारात्मक रहा है और उनके दूसरे कार्यकाल से भी भारत को लाभ होगा.

पीएसके/