New Delhi, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर और मुरादाबाद में इसी नाम से निकाले गए जुलूस को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने इस अभियान को समाज में अशांति फैलाने की साजिश करार दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह का कैंपेन चल रहा है, उसने उग्र और हिंसक रूप ले लिया है. यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसमें मुल्ला-मौलवी समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं. Policeकर्मियों पर हमला, थानों में आग लगाने का प्रयास और जगह-जगह हो रही हिंसा इसका प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे नारे लगे थे और निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी. युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा देने के बजाय उन्हें पत्थर और हथियार पकड़ा दिए जा रहे हैं, जो समाज के लिए खतरनाक है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि India के युवा अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और शिक्षा, तकनीक, और कॉरपोरेट क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने युवाओं से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और ऐसी उकसावे वाली गतिविधियों से दूर रहने की अपील की.
श्रीराज नायर ने कहा कि India के युवा बेहद योग्य और होनहार हैं. वे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़कर न सिर्फ India में बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी बड़े कॉरपोरेट हाउस में उच्च पदों पर काम कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. India का युवा सकारात्मक सोच के साथ अपना भविष्य संवार रहा है. कुछ युवा वामपंथ से प्रभावित होकर नौटंकी कर रहे हैं, लेकिन India में उनकी विचारधारा टिकने वाली नहीं है क्योंकि जनता और युवा अब जिम्मेदार होकर आगे बढ़ रहे हैं. देश का युवा और समाज अब ऐसी साजिशों को समझ चुका है और वह शांति और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है.
कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए श्रीराज नायर ने कहा कि यह पार्टी हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे पीलिया रोगी को हर चीज पीली दिखती है, वैसे ही कांग्रेस को हर मुद्दे में मुस्लिम तुष्टीकरण नजर आता है.
श्रीराज नायर ने शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने के मुद्दे को कांग्रेस की ओर से वोट बैंक की राजनीति से जोड़े जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोहनलाल, विक्रम मैसी, रानी मुखर्जी और अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया है, लेकिन कांग्रेस केवल शाहरुख खान के नाम को उछाल रही है, जो उनकी हास्यास्पद सोच को दर्शाता है.
–
एकेएस/जीकेटी