New Delhi, 19 सितंबर . इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के एक बयान ने सियासी हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि Pakistan की उनकी यात्रा के दौरान उन्हें वहां “घर जैसा” महसूस हुआ और ऐसा नहीं लगा कि वे कहीं विदेश में हैं. इस बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने सैम पित्रोदा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “पिछले 30-35 वर्षों से कांग्रेस की दिशा सैम पित्रोदा जैसे लोग तय करते रहे हैं. आज वही पित्रोदा कहते हैं कि Pakistan उन्हें ‘घर जैसा’ लगता है, लेकिन India का कोई भी नागरिक Pakistan को घर जैसा नहीं मानता. Pakistan एक शत्रु देश है, जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है और India में आतंकी हमले करवाता है.”
गौरव वल्लभ ने पहलगाम जैसे हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि Pakistan ने निर्दोष भारतीयों को धर्म पूछकर मारा, जबकि India के वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने कहा, “Pakistan हमें कभी ‘घर जैसा’ नहीं लग सकता. यह सोच कांग्रेस की हो सकती है, लेकिन देश के युवाओं, राष्ट्रभक्तों और आम जनता की नहीं.”
गौरव वल्लभ ने आज की पीढ़ी का हवाला देते हुए कहा कि युवा वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुके हैं. वे मेहनत और योग्यता के आधार पर आगे बढ़ना चाहते हैं, न कि किसी सरनेम के दम पर.
उन्होंने राहुल गांधी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी बातों पर भरोसा करना मुश्किल है. वे संसद में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों की वीरता की बजाय यह सवाल उठाते हैं कि हमारे कितने विमान गिरे. यह सोच देशभक्त नौजवान कभी स्वीकार नहीं कर सकते.
उन्होंने पूछा, “क्या यह कांग्रेस की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति थी कि देश के दुश्मनों से संपर्क बनाए जाएं और उन्हें धन्यवाद दिया जाए?”
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर देश की राजनीति में अराजकता और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी चाहे जितना प्रयास करें, India का लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान इतना मजबूत है कि उसे कोई हिला नहीं सकता.”
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित India 2047’ के संकल्प की तारीफ करते हुए इसे देश की प्रगति की दिशा बताया.
–
एकेएस/एएस