उदयपुर (Udaipur) . भारतीय संरक्षण फैलोशिप कार्यक्रम के रूप में नीदरलैंड और न्यूयॉर्क की संरक्षण टीम ने महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर (Udaipur) के सिटी पैलेस संग्रहालय का दौरा कर, संग्रहालय के संग्रह से अभिभूत हुए.
फाउण्डेशन के भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि नीदरलैंड के एस.आर.एल. इंस्टीट्यूट ऑफ कंजर्वेशन टीम की केट सीमोर, जोआना और न्यूयॉर्क की एम.ई.टी. कंजर्वेशन टीम की सविता मोन और लिसा पिलोसी ने भारतीय संरक्षण फैलोशिप कार्यक्रम के एक भाग के तहत सिटी पैलेस संग्रहालय का दौरा किया. जिन्हें संग्रहालय में प्रदर्शित धरोहरों को दिखाते हुए सिटी पैलेस संग्रहालय में चल रही विभिन्न संरक्षण परियोजनाओं के साथ समन्वयक एस.गिरी कुमार, भाषा शाह और अनुजा मुखर्जी ने सिटी पैलेस संग्रहालय के पेंटिंग संग्रह, फोटोग्राफी संग्रह, अस्त्र-शस्त्र संग्रह, टेक्सटाइल संग्रह आदि पर सविस्तार परियोजनाओं की जानकारियां प्रदान की. मेहमान टीमों ने सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर (Udaipur) की परियोजनाओं एवं संग्रह के रख-रखाव को देख भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की प्रशंसा की.