कांग्रेस के ‘युवराज’ अमेरिका में बैठकर ज्ञान दे रहे हैं : बिप्लब कुमार देब

पंचकूला, 11 सितंबर . अमेरिका दौरे पर अपने बयानों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के निशाने पर हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी के सह प्रभारी बिप्लव देव ने उन पर विदेश जाकर, और लोकसभा के अंदर भी, “झूठा ज्ञान” देने का आरोप लगाया है.

पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता के नामांकन के मौके पर एक सवाल के जवाब में बिप्लब देब ने कहा, “कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में बैठकर ज्ञान दे रहे हैं. लोकसभा में भी वह झूठा ज्ञान ही देते हैं.”

एसडीएम कार्यालय में नामांकन के दौरान बिप्लब देब के अलावा कई भाजपा नेता मौजूद थे.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री देब ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं होता है, लेकिन नामांकन दाखिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सैनी की सरकार विकास के कार्य कर रही है. ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से उम्मीदवार बनाए गए हैं. उन्होंने हरियाणा विधानसभा में स्पीकर की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई. यहां की जनता उन्हें फिर से मौका देगी.

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा, “आज मैंने पंचकूला से नामांकन दाखिल किया है. मुझ पर तीसरी बार भरोसा दिखाने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. मैंने बीते 10 साल में पंचकूला विधानसभा में जो विकास के कार्य किए, उनके आधार पर मैं जनता के बीच में जाऊंगा. मुझे विश्वास है कि यहां की जनता मुझे तीसरी बार विधानसभा जरूर भेजेगी. साथ ही साथ प्रदेश में तीसरी बार नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.”

पंचकूला से अभी तक कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा, “समझना यह जरूरी है कि कौन सी वाली कांग्रेस का उम्मीदवार यहां आएगा. क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, कुमारी शैलजा की कांग्रेस का उम्मीदवार होगा या रणदीप सुरजेवाला की कांग्रेस का उम्मीदवार होगा. कितने उम्मीदवार पंचकूला के लिए आएंगे, किसी को यह भी पता नहीं है.”

डीकेएम/एकेजे