मध्य प्रदेश में बागियों पर कांग्रेस के तेवर सख्त, धोखा देने वाले पार्टी में नहीं किए जाएंगे शामिल

भोपाल, 21 जुलाई . मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बागी नेताओं को लेकर सख्त तेवर अपनाई हुई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चुनाव के समय धोखा देने वाले नेता पार्टी में शामिल नहीं किए जाएंगे.

जीतू पटवारी ने बताया, “शनिवार को कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर की मीटिंग थी. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ है कि जिस किसी ने भी कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया है. उसमें से एक भी व्यक्ति को अब कांग्रेस में जगह नहीं देनी है. अगर किसी को भी कांग्रेस में लिया जाएगा, तो जिला और ब्लॉक स्तर पर उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.”

कांग्रेस नेता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सभी जानते हैं कि प्रदेश में प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है. उन्होंने भिंड की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन को दमन की खुली छूट दे दी गई है.

उन्होंने कहा, भाजपा की नीति इस प्रदेश के दलितों पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर और अल्पसंख्यक परिवार के लोगों पर अत्याचार करना और अपराधियों को छूट देना है. कांग्रेस नेता ने इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पुलिस के सामने एक फौजी ने विकास यादव नाम के शख्स को गोली मार दी.

ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि भाजपा सरकार सिर्फ कर्ज, क्राइम और करप्शन की बात करती है. भिंड में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े गए और हमारे नेता विपक्ष गोविंद सिंह के मकान पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश का भविष्य भाजपा के हाथों में सुरक्षित नहीं है.

जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा सरकार लोगों से किए अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है और दमनकारी नीति अपनाए हुए है. यह जनता के साथ विश्वासघात है. समय आने पर जनता इस दमनकारी सरकार को सबक सिखाएगी.

कांग्रेस नेता ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा, राज्य की समस्या को कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान में लिया है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता दमन के खिलाफ खड़ा होगा. नियम के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोर्ट जाएगी.

एससीएच/