अनुकृति गुसाईं पर कांग्रेस का तंज, ‘देखना है कितना मिलता है भाजपा में सम्मान’

देहरादून, 21 अप्रैल . लोकसभा के चुनाव समर में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

अनुकृति गुसाईं के भाजपा ज्वाॅइन करने को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तंज कसते हुए इसे घर वापसी करार दिया है.

उन्होंने कहा कि अनुकृति गुसाईं का राजनीतिक सफर भाजपा से शुरू हुआ है. जब वह कांग्रेस में आईं थींं, तो उनका स्वागत विधानसभा टिकट देकर किया गया था. कांग्रेस ने अनुकृति गुसाईं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखी. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि भाजपा में उन्हें कितना सम्मान मिलता है.

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश गंगवार, उधमसिंहनगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार भाजपा में शामिल हुईं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

एकेएस/