पटना, 22 नवंबर . जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी.
जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि राहुल गांधी देश के आंतरिक मामलों को लेकर कई बार ऐसी तुलना कर बैठते हैं जिससे देश की गौरवशाली परंपरा पर वह सवालिया निशान खड़ा करते हैं. आंतरिक राजनीति में हम एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा में रहेंगे. लेकिन किसी से किसी की तुलना कर देना ठीक नहीं है. तुलना करते वक्त उम्र का ख्याल भी नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि कांग्रेस की आज ऐसी स्थिति हो गई है कि कभी राष्ट्रीय पार्टी का दम भरने वाली पार्टी का आज क्षेत्रीय पार्टी के रूप में लगातार जनाधार कमजोर हो रहा है. कांग्रेस को इस बात की चिंता नहीं हो रही है. यह मेरे लिए चिंता का विषय हो गया है.”
हाल ही में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं. शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा परिणाम भी घोषित किया जाएगा.
चुनावी सभाओं के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भूलने की बीमारी होने की बात कही थी.
राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर नेशनल मेडिकोज एसोसिएशन ने निराशा जाहिर की है. एसोसिएशन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. वह बुजुर्ग हैं, उम्र संबंधी बीमारियों को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी कहीं से भी उचित नहीं है और यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ भी है.
–
डीकेएम/एकेजे