कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ उनके मानसिक दिवालियापन का सबूत : कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली, 11 नवंबर . भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की न्याय यात्रा सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने बीते 10 साल में दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है.

इस पर भाजपा सांसद ने कहा, “कांग्रेस की न्याय यात्रा उनकी मानसिकता को दिखाती है. जिस पार्टी के साथ हाथ मिलाकर वह दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. इंडी गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियां सरकार बनाने की कोशिश कर रही थीं. आज अगर वह न्याय यात्रा में दिल्ली सरकार से सवाल पूछ रहे हैं तो उनके मानसिक दिवालियापन का इससे बड़ा कोई सबूत नहीं हो सकता है.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न्याय यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि 10 साल में जो दिल्ली की दुर्दशा हुई है. वह अपने आप में दिल्ली को शहर कहने लायक भी नहीं है. राजधानी तो बहुत दूर की बात है. लेकिन कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वह गठबंधन में किसका साथ दे रहे थे.”

सहरावत ने कहा, “कांग्रेस की न्याय यात्रा को आप एक चुनौती के तौर पर देख रही है. केंद्र में भाजपा की सरकार तीन बार बन चुकी है. जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. भाजपा पर दिल्ली के लोगों ने विश्वास जताया है. कांग्रेस की न्याय यात्रा का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. न्याय यात्रा में जो कांग्रेस मुद्दे उठा रही है उसे दिल्ली की जनता नकार चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन दिल्ली की जनता ने अपना मत भाजपा के पक्ष में दिया. भाजपा सभी सीटों पर जीतने में कामयाब हुई. न्याय यात्रा में कांग्रेस आम आदमी की नाकामी के मुद्दों को उठा रही है जो इंडी एलायंस में उनके ही साथी हैं.”

डीकेएम/एकेजे