कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ नहीं, अन्याय की गारंटी : विष्णु दत्त शर्मा

भोपाल, 5 अप्रैल . भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को अन्याय की गारंटी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न्याय पत्र नाम से अपना जो चुनाव घोषणा पत्र जारी किया, वह कांग्रेस का ‘न्याय-पत्र‘ न्याय नहीं, अन्याय की गारंटी है.

उन्होंने कहा कि अन्यायी कांग्रेस को न्याय पत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के न्याय पत्र का मतलब असुरक्षित महिलाएं, बेरोजगारी, किसानों पर कर्ज का बोझ, मजबूर और बेबस मजदूर, वंचितों के साथ भेदभाव और शोषण तथा तानाशाही और दिखावे का लोकतंत्र है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान और अधिकार देने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि मिस्टर बंटाधार के इशारे पर मिस्टर करप्शननाथ ने प्रदेश में अपने 15 माह के कुशासनकाल में मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना बंद कर गर्भवती महिलाओं को लड्डू खाने के लिए मिलने वाले 16 हजार रुपए डकार लिए थे. जिन कांग्रेसियों ने सरकार में रहते हुए बैगा-भारिया एवं सहरिया बहनों को अतिकुपोषण मिटाने के लिए मिलने वाले एक हजार रुपए पर डाका डाला हो, क्या वे महालक्ष्मी गारंटी और एक लाख रुपए की सालाना सहायता महिलाओं को दे सकते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जो सत्ता में रहते हुए घोटाले और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाती है. जिन्होंने सरकार में रहते हुए पूरी आबादी का पूरा हक लूटा हो, वो आधी आबादी को क्या पूरा हक देंगे? कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वयं कहा था कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के लिए दिल्ली से एक रुपए भेजता हूं तो गरीबों को सिर्फ 15 पैसे ही मिल पाते हैं, बाकी 85 पैसे बिचैलिए ही खा जाते हैं.

एसएनपी/एबीएम