कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ झूठ का पुलिंदा हैं : भाजपा

लखनऊ, 5 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को झूठ का पुलिंदा करार दिया. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जीपीएस राठौर ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता में कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ पर तंज कसे.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस घोषणा करती है क्योंकि वह बस घोषणाएं करना ही जानती है. भाजपा संकल्प पत्र लाती है क्योंकि हम अपने संकल्प को पूरा करना जानते हैं. जनता को विश्वास है कि भाजपा के संकल्प पत्र में जो लिखा हुआ है, वह पूरा होने की गारंटी है क्योंकि इसके पीछे मोदी की गारंटी है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासनकाल में देश की सम्मानित जनता को गरीबी और बदहाली ही मिली है. वो लोग जो भारत की तस्वीर और तकदीर को बदलने की बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने आजादी के 70 वर्षों तक देश की तस्वीर और तकदीर के साथ धोखा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वैसे भी झूठी घोषणाएं करने के लिए ही जानी जाती है. कांग्रेस ने जो भी घोषणाएं की, उसे अपने राज्य में भी उसने लागू नहीं किया. कांग्रेस का घोषणा पत्र वैसे भी झूठ का पुलिंदा है. उसमें जो तस्वीरें प्रयोग की गई हैं, उसमें एक बड़ा रोचक तथ्य यह है कि जो देश को बदनाम करने के लिए प्रदूषित नदी की फोटो लगाई गई है, वह भारत की नहीं, न्यूयॉर्क की बफ़ेलो नदी की है. जो फोटो क्लाइमेट चेंज को लेकर उपयोग की गई है, वो थाईलैंड की है. अभी-अभी राहुल गांधी थाईलैंड होकर आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की हिप्पोक्रेसी देखिये, वैसे तो वह दिन-रात ईवीएम को गाली देती है और बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहती है. जबकि, अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा है कि वह ईवीएम से चुनाव कराएगी.

विकेटी/एबीएम