मुंबई, 22 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय उपाध्याय ने पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई, नक्सलवाद, कर्नाटक के गृह मंत्री के घर ईडी की छापेमारी जैसे मुद्दों पर से अहम बातचीत की.
संजय उपाध्याय ने पहलगाम की आतंकी घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में निर्दोष भारतीयों को उनका धर्म पूछकर आतंकवादियों ने मारा था. भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख रखता है और बिना आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाए पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए और पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों पर कार्रवाई की गई. यह भारत की सैन्य कौशल और साहस का प्रमाण है.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और सेना पर गर्व व्यक्त किया.
संजय उपाध्याय ने आगे कहा, ”भारत की सेना ने तीन दिन में पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया. देश की सेना के सम्मान में सभी देशवासी एकजुट हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट भूमिका को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे. शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और श्रीकांत शिंदे जैसे नेताओं ने अपना समर्थन जताया. यह लोकतंत्र के लिए शुभ है. हालांकि, कुछ नेता इससे अलग हैं.”
कर्नाटक के गृह मंत्री के घर हुई ईडी की छापेमारी पर संजय उपाध्याय ने कहा, “भ्रष्टाचार और कांग्रेस के बीच गहरा संबंध है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की प्रतीक बन चुकी है. ईडी की यह कार्रवाई स्वागत योग्य है.”
नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गांधी परिवार ने करोड़ों की संपत्ति का गबन किया है, जो हाल ही में समाचार पत्रों में भी छपा है. कांग्रेस के शीर्ष से लेकर नीचे तक सभी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.”
भाजपा विधायक ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नक्सलवाद के प्रति बेहद सख्त नीति है. इन दोनों के नेतृत्व ने भारत को आंतरिक रूप से मजबूत बनाया है. नक्सलवाद देश के लिए एक बड़ा खतरा था, लेकिन सरकार की सख्त नीति से उसकी कमर टूट चुकी है और समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. जिस नक्सली ने हमारे वीर कमांडो को मारा था, उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि नक्सली अपनी रणनीति बदलते हुए शहरी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं, जिसे ‘अर्बन नक्सल’ कहा जा रहा है. लेकिन, हमारी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
–
पीएके/एबीएम