कांग्रेस के अमेठी से उम्मीदवार केएल शर्मा ने किया नामांकन

अमेठी, 3 मई . उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन कर दिया. नामांकन से पहले कांग्रेस कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे.

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. केएल शर्मा को गांधी परिवार करीबी माना जाता है. वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं.

1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से वह यहीं के होकर रह गए.

1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे.

रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे.

यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार अमेठी से वर्ष 1999 में सोनिया गांधी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था. बाद में उन्होंने वर्ष 2004 में यह सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दी.

राहुल गांधी 2004, 2009, 2014 में चुनाव जीत गए लेकिन, वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए.

विकेटी/