भोपाल में विधानसभा घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

भोपाल, 16 दिसंबर . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजधानी में जुटे और गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही घेराव का ऐलान किया था. कार्यकर्ता जवाहर चौक पर इकट्ठा हुए और यहां कांग्रेस ने जनसभा का आयोजन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेराव करने के लिए आगे बढ़ने नहीं दिया गया और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमले बोले. कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं हुए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान आज घोटालों से हो गई है. किसान के साथ खाद और बीज में घोटाला, नौजवानों के साथ रोजगार में घोटाला और हर काम में घोटाला. हमारे मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. अगर हमारा किसान डूबता है तो पूरा मध्य प्रदेश डूबता है. हमारे किसानों के साथ लगातार कितना बड़ा अन्याय हो रहा है. वह खाद, बीज और फसल के सही दाम के लिए परेशान हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नौजवान समझ लें बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है. पहले आप जिन्हें ज्ञान देते थे, वे अब आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं. आप इस परिवर्तन को याद रखिएगा. जब तक हम घर-घर नहीं जाएंगे, लोगों के पास नहीं पहुंचेंगे, तब तक भाजपा से मुकाबला नहीं कर पाएंगे.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार पिछले 20 वर्षों से प्रदेशवासियों से छलावा कर रही है. हमारे अन्नदाता, बेरोजगार युवा साथी, माताएं-बहनें, आदिवासी एवं दलित भाई सड़क पर और हमारे कांग्रेस के विधायक साथी एवं नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में जन-जन की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों, बेरोजगार युवा साथी, माताएं-बहनें, अनुसूचित जाति,आदिवासी एवं सभी वर्गों के साथ छलावा कर रही है. कांग्रेस पार्टी जन-जन की आवाज को बुलंद कर भाजपा को वादों को पूरा करने के लिए विवश करेगी.

एसएनपी/एबीएम