जामताड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीता सोरेन की बेटियों से किया दुर्व्यवहार, भड़की मां ने दी चेतावनी

जामताड़ा, 25 नवंबर . झारखंड में जामताड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रहीं सीता सोरेन की हार के बाद कांग्रेस समर्थकों ने उनकी तीन बेटियों की बुरी तरह हूटिंग की. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो से न सिर्फ सीता सोरेन आहत हैं, बल्कि कई लोग इसकी भर्त्सना कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सीता सोरेन की तीन बेटियां जयाश्री, राजश्री और विजयश्री सोरेन चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद जामताड़ा में अपनी गाड़ी की ओर जा रही थीं, तब कांग्रेस समर्थकों ने शोर मचाते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ के बीच सुरक्षित निकाला.

सीता सोरेन ने इस घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता. इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया. जब मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें मेरी बेटियों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपमानित करते हुए देखा, तो मेरा दिल टूट गया. यह वही जामताड़ा है, जहां मेरे पति ने अपना खून-पसीना बहाकर जनता की सेवा की थी. लेकिन आज, उनकी बेटियों को अपमानित होते देख, यह सवाल उठता है कि क्या यही वह सम्मान है, जो जनता ने उनके त्याग और संघर्ष को दिया है?”

सीता सोरेन ने लिखा, “मेरी बेटियों ने हर शब्द और हर अपमान का सामना शेरनियों की तरह किया, उन्होंने सिर ऊंचा करके अपनी मर्यादा बनाए रखी. मुझे गर्व है कि मेरी बेटियां दुर्गा सोरेन जी की तरह मजबूत और निडर हैं. उन्होंने यह दिखा दिया कि यह हार हमारी हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकती.”

सीता सोरेन ने आगे लिखा, “यह हार एक सबक है, एक नई शुरुआत है. यह मत भूलना मैंने इन्हें शेरनियों की तरह पाला है. अकेले रहते हुए एक हाथ से राजनीति की बागडोर संभाली और दूसरे हाथ से अपनी बेटियों की परवरिश की है. बस डर इस बात की है कि सुरक्षा होते हुए इन गीदड़ों में इतनी हिम्मत है तो बेसहारे गरीब महिलाओं-बेटियों को क्या नहीं झेलना पड़ता होगा. कांग्रेस जहां भी है, वहां महिलाएं असुरक्षित हैं. मासूम आदिवासी आपके छल और झूठ के जाल में फंसे हुए हैं, लेकिन वह दिन जरूर आएगा, जब यही आदिवासी आपको इस संथाली धरती से उठा फेंकेंगे.”

एसएनसी/एबीएम