नई दिल्ली, 13 दिसंबर . ‘संविधान पर चर्चा’ और ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर विपक्ष के रूख को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कांग्रेस पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर संविधान को समय-समय पर छिन्न-भिन्न करने का आरोप लगाया.
भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में संविधान पर चर्चा को लेकर कहा, “भारत का संविधान अपने आप में पुष्ट और बलिष्ठ है. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान बनाया था, उसको कांग्रेस ने समय-समय पर छिन्न-भिन्न किया. संविधान में कहीं भी वक्फ बोर्ड या बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के लिए अलग आयोग बनाने की बात नहीं है. ये भेदभाव कांग्रेस की सरकार ने पैदा किया. संविधान सबको समान अधिकार देता है, जिस देश में संविधान के अनुसार चलने की प्रवृत्ति और उसका सम्मान होता है. वो निश्चित रूप में उन्नति करता है. 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई गई. संविधान के विपरीत कई बातें हुई हैं.”
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर भाजपा सांसद ने सरकार का सकारात्मक निर्णय बताया. उन्होंने कहा, इससे व्यय, समय की बचत होगी, वहीं एकरूपता भी आएगी. इसके अलावा चुनाव में जो विसंगतियां और त्रुटियां हैं, उनको रोकने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से पूरे देश में लोगों को सड़क हादसे पर मुफ्त इलाज के प्रावधान को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “नितिन गडकरी सुधार के लिए जाने जाते हैं. उनका यह कदम सराहनीय है.”
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सदन में संविधान पर चर्चा को लेकर बोला, “देश के बच्चों से मेरी अपील है कि वो सदन की इस बहस को सुने. इससे उनको दुनिया के सबसे बड़े लिखित संविधान, जिसको बाबासाहेब के नेतृत्व में कई संविधान निर्माताओं ने लिखा, के बारे में समझने का मौका मिलेगा.”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के लोगों ने हर मंच पर संविधान की प्रति लेकर जनता को गुमराह किया. विपक्ष ने कहा अगर भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी, तो संविधान को खतरा होगा. संविधान का जितना सम्मान पीएम मोदी और एनडीए के लोगों ने किया, वो किसी नहीं किया.”
–
एससीएच/एएस