रोहतक, 8 सितंबर . चुनावी राज्य हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मीटिंग का दौर लगातार जारी है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता को लूटने का काम किया.
हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को पार्टी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी में विद्रोह है और वो कमजोर हो चुकी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा, चुनाव में पार्टी के मजबूत प्रदर्शन के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं. इसमें कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. टिकट बंटवारे के कारण नाराज हुए लोगों को मना लिया है, अब कोई भी कार्यकर्ता भाजपा से दूर नहीं है. सभी मिलकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में अपना योगदान दे रहे हैं.
बडौली ने प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोगों ने अपने कार्यकाल में लोगों का पैसा लूटा था. अब चुनाव के बहाने कार्यकर्ताओं से पैसे लूटे जा रहे हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट सामने आने के बाद पार्टी में विद्रोह शुरू हो गया. लोगों ने कांग्रेस को पहचान लिया है, इसलिए प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
बडौली ने कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी ने टिकट देने के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को 20-20 हजार रुपए लेकर लूटा है. यही लूट उन्होंने अपने कार्यकाल में मचाई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 20-20 हजार रुपए क्यों लिए गए. हरियाणा में कांग्रेस का वजूद नहीं है, इसलिए पार्टी दूसरे दलों का सहारा ले रही है.
बता दें कि मोहनलाल बडौली आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष द्वारा ली जाने वाली बैठकों में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा शासित चुनावी राज्य हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.
–
एससीएच/