मुंबई, 28 जनवरी . महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में अखिलेश यादव और शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिक्रिया दी.
हुसैन दलवई ने मुंबई में से बात की. शत्रुघ्न सिन्हा और अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेशनल पार्टी है. कांग्रेस के देश में बड़े पैमाने पर सांसद और विधायक हैं. कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. दिल्ली में अखिलेश यादव और शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे, वो क्षेत्रीय नेता हैं. हालांकि, अखिलेश यादव की तो कुछ ताकत है, लेकिन वो भी क्षेत्रीय नेता हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि दिल्ली का सुधार इंदिरा गांधी के समय से हो रहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने नया कुछ नहीं किया है. इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. दिल्ली का विकास शीला दीक्षित ने किया था. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में खास कुछ नहीं किया है.
हुसैन दलवई ने कहा कि इंडिया गठबंधन को तोड़ने का काम किसने किया. मैं समझता हूं कि जो केजरीवाल की मदद करते हैं वो इंडिया गठबंधन को तोड़ने का काम कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन कांग्रेस को लेकर हुआ है ना कि अरविंद केजरीवाल को लेकर. इन लोगों को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए. दिल्ला का आगे चलकर क्या होने वाला है वो देखेंगे.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में जब कांग्रेस लड़ेगी तभी तो कांग्रेस को फायदा होगा. दिल्ली में कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो हमारे कार्यकर्ता नाराज हो जाएंगे. कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी तो दिल्ली में समाप्त हो जाएगी. कांग्रेस दिल्ली को कैसे छोड़ सकती है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल बैठ कर कांग्रेस से गठबंधन करते तो कांग्रेस तैयार थी. उन्होंने ऐसा किया नहीं. यदि वो कांग्रेस को अपमानित करके चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें लड़ने दीजिए.
शत्रुघ्न सिन्हा और अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में प्रचार करेंगे, इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. शत्रुघ्न सिन्हा का बिहार में भी कुछ नहीं है, तो दिल्ली जाकर क्या करेंगे. हालांकि, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में मजबूत हैं, लेकिन दिल्ली में उनकी क्या पहचान है.
हुसैन दलवाई ने कहा कि अखिलेश यादव विचार करें और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने न जाएं.
–
एफजेड/