बेंगलुरु, 8 अप्रैल . कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मेकेदातु परियोजना जरूरी है और अगर हमें केंद्र से परियोजना के लिए मंजूरी चाहिए तो बेंगलुरु दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी को जिताना होगा.
मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में सौम्या रेड्डी के समर्थन में प्रचार के दूसरे दिन एक रोड शो किया और मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या की विफलताएं गिनाईं.
बेंगलुरु दक्षिण में पीने के पानी के लिए कावेरी कनेक्शन बढ़ाने की जरूरत है. अभी यह सिर्फ 60 फीसदी है. उन्होंने कहा, अगर मेकेदातु परियोजना को लागू करना है तो सौम्या रेड्डी की जीत जरूरी है.
–
एकेजे/